झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ता योगेंद्र नारायण (30) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब कार और ट्रक की जोरदार टक्कर ओरछा तिगैला के पास दिगारा बाईपास पर हुई।
घटना के समय कार में योगेंद्र के साथ उनकी सहेलियां श्वेता पांडेय और प्रियंका पांडेय तथा साथी अधिवक्ता सत्यम मिश्रा सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस को योगेंद्र का शव कार के अगली हिस्से को काटकर बाहर निकालना पड़ा।
घायलों को तुरंत महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती कराया गया। घायलों में श्वेता पांडेय की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। श्वेता हावड़ा (पश्चिम बंगाल) की रहने वाली हैं और लखनऊ में UPSC परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। उनकी बहन प्रियंका पांडेय वकालत कर रही हैं।
श्वेता के पति सुयश शुक्ला गुजरात के अहमदाबाद में नौकरी करते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वे झांसी के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है।