
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा, इस पर सियासी गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं। उपराष्ट्रपति पद की रेस में नीतीश कुमार, अरिफ मोहम्मद खान और राजनाथ सिंह जैसे दिग्गजों के नाम चर्चा में रहे, मगर सूत्रों के हवाले से आई ताजा जानकारी ने स्थिति लगभग स्पष्ट कर दी है। एनडीए के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, अगला उपराष्ट्रपति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से ही होगा।
सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार और अरिफ मोहम्मद खान जैसे अन्य सहयोगी दलों के नेताओं के नामों पर विचार नहीं किया जा रहा है। बीजेपी इस पद के लिए ऐसा चेहरा तलाश रही है जो पार्टी की विचारधारा के प्रति पूर्ण निष्ठा रखता हो और जिसे संसदीय प्रक्रियाओं का लंबा अनुभव हो। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि जो भी व्यक्ति चुना जाए, वह राज्यसभा की कार्यवाही को कुशलता से संचालित करने में सक्षम हो।
एनडीए के सभी घटक दल — टीडीपी और जदयू सहित — इस मुद्दे पर बीजेपी के फैसले से पूरी तरह सहमत हैं। एनडीए के भीतर यह स्पष्ट राय बन गई है कि उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार भाजपा का ही होगा और अन्य दलों के नेताओं के नामों को लेकर चल रही चर्चाएं पूरी तरह निराधार हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे (यूके और मालदीव) से लौटने के बाद उपराष्ट्रपति पद को लेकर भाजपा में अंतिम चर्चा होगी। पीएम मोदी के 26 जुलाई को भारत लौटने की संभावना है, जिसके बाद पार्टी नेतृत्व उम्मीदवार के नाम को लेकर अंतिम निर्णय लेगा।
इस बीच, निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को चुनाव के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, हालांकि मतदान की तिथि की घोषणा अभी बाकी है।
कुल मिलाकर अब यह लगभग तय है कि भारत का अगला उपराष्ट्रपति भाजपा से ही होगा। हालांकि पार्टी अपने निर्णयों से अक्सर चौंकाती रही है, इसलिए अंतिम चेहरे को लेकर राजनीतिक उत्सुकता बनी रहेगी।