भिलाई।भिलाई सेक्टर-6 स्थित अग्रसेन भवन में अग्रवाल महिला कल्याण समिति द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किया गया। यह आयोजन समिति द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है।कार्यक्रम की शुरुआत समाज के वरिष्ठजनों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस दौरान समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और पूरे आयोजन स्थल को भक्तिमय बना दिया।


इस विशेष आयोजन में कन्हा जी का नौका विहार,छप्पन भोग,और कान्हा की आकर्षक झांकी सभी के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही।बच्चों और महिलाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया।रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और हर कोई कृष्ण भक्ति में डूबता नजर आया,
कार्यक्रम के दौरान संपूर्ण परिसर श्री कृष्ण के जयकारों और भजनों से गूंज उठा,जिससे क्षेत्र में एक अलौकिक और आध्यात्मिक वातावरण देखने को मिला।