कृषि अधिकारी संघ ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया

लोकतंत्र प्रहरी।छत्तीसगढ | छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को  दुर्ग जिले में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने किया। धरना प्रदर्शन के पश्चात कृषि अधिकारी संघ ने मानस भवन से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे यहाँ उन्होंने अधिकारी को  ज्ञापन सौंपा जिसमें 9 सूत्रीय मांगों का उल्लेख किया गया था.

इनकी 9 सूत्रीय मांगों मुख्य रूप से तकनीकी वेतनमान 4300 ग्रेड पे, मासिक स्थाई भत्ता वृद्धि कर ₹2500 करने, संसाधन भत्ता मोबाइल इंटरनेट लैपटॉप स्टेशनरी, अतिरिक्त प्रभार क्षेत्र हेतु अतिरिक्त क्षेत्र भत्ता, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का पद नाम संशोधन कर कृषि विस्तार अधिकारी करने, गैर विभागीय कार्यों में ड्यूटी न लगाए जाने, आदान सामग्री का समितियो में भंडारण एवं भुगतान हेतु डीबीटी प्रणाली लागू करने सहित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को तत्काल प्रारंभ करने बाबत थी।

इस दौरान मीडिया से वर्मा ने कहा कि कृषि स्नातक अधिकारियों की लंबे समय से लंबित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण कराया जा रहा है। हमारी मांगें न केवल कृषि अधिकारियों के हित में हैं बल्कि प्रदेश के किसानों के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सरकार शीघ्र ही हमारी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

धरना प्रदर्शन में विकासखंड अध्यक्ष दुर्ग कामाक्षी त्रिवेदी विकासखंड अध्यक्ष पाटन प्रमेश साहू विकासखंड अध्यक्ष धमधा तिलेन्द्र साहू एवं जिलेभर से बड़ी संख्या में कृषि अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *