बस्तर | भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित बस्तर जिले में भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को अदम्य साहस का परिचय देते हुए महिलाओं और बच्चों समेत छह ग्रामीणों की जान बचाई।
पिछले कई दिनों से दक्षिण छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के कारण इंद्रावती नदी उफान पर है। इसका असर मंदार गांव और आसपास के इलाकों पर गहराई से पड़ा, जहां कई ग्रामीण घरों की छतों पर फंसे रह गए। हालात बिगड़ने पर जिला प्रशासन ने रायपुर स्थित भारतीय वायुसेना से आपात मदद मांगी।
खराब मौसम और लगातार बरसात के बावजूद, जगदलपुर हवाई अड्डे से Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर तुरंत राहत अभियान पर भेजा गया। हवाई खोज के दौरान ग्रामीणों को एक मकान की छत पर देखा गया, जो चारों ओर से बाढ़ की तेज धारा से घिरा हुआ था।
स्थिति की गंभीरता देखते हुए वायुसेना के गरुड़ कमांडो को मौके पर उतारा गया। जोखिम भरे हालात में उन्होंने बेहतरीन कौशल का परिचय देते हुए सभी छह ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला। बचाए गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इस सफल अभियान के बाद जिला प्रशासन ने भारतीय वायुसेना की त्वरित और मानवीय कार्रवाई के लिए आभार जताया।