बर्मिंघम | एअर इंडिया की अमृतसर-बर्मिंघम उड़ान (AI117) में शनिवार को बड़ा तकनीकी हादसा टल गया। लैंडिंग से ठीक पहले विमान का आपातकालीन ‘रैम एयर टरबाइन’ (RAT) अचानक सक्रिय हो गया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि पायलटों की सूझबूझ और सतर्कता से विमान ने बर्मिंघम एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कर ली। सभी यात्री और क्रू सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं।
एअर इंडिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान के सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक पैरामीटर सामान्य थे। इसके बावजूद सुरक्षा कारणों से बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर को विस्तृत तकनीकी जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। इस वजह से बर्मिंघम से दिल्ली लौटने वाली उड़ान AI114 को रद्द करना पड़ा और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
गौरतलब है कि RAT विमान में आपात स्थिति के दौरान काम आने वाला बेहद अहम उपकरण है, जो इंजन या पावर सप्लाई फेल होने की स्थिति में हवा से बिजली और हाइड्रोलिक पावर पैदा करता है। इसका अपने आप सक्रिय हो जाना गंभीर तकनीकी खामी माना जाता है। इससे पहले भी इसी साल जून में अहमदाबाद में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर में ऐसी ही घटना सामने आ चुकी है।