एयर इंडिया क्रैश के बाद AISATS कर्मचारियों का जश्न वायरल, चार वरिष्ठ अधिकारी बर्खास्त

नई दिल्ली | 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया AI 171 विमान हादसे ने पूरे देश को गहरे शोक में डाल दिया था। इस दर्दनाक दुर्घटना में 270 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें विमान में सवार 241 यात्री और मेडिकल हॉस्टल परिसर में रह रहे कुछ छात्र शामिल थे। यह हादसा एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर विमान के गिरने से हुआ था।

हादसे के कुछ ही दिन बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें AISATS (Air India और सिंगापुर की SATS लिमिटेड की ग्राउंड हैंडलिंग जॉइंट वेंचर कंपनी) के कुछ कर्मचारी ऑफिस में जश्न मनाते, नाचते और गाते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को लेकर दावा किया गया कि यह विमान हादसे के बाद का है, जिसने जनता में गहरी नाराजगी पैदा कर दी। लोगों ने इसे संवेदनहीनता और असंवेदनशील व्यवहार बताया।

एयर इंडिया की सख्त कार्रवाई

एयर इंडिया ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए AISATS के चार वरिष्ठ अधिकारियों से तत्काल इस्तीफा मांगा और बाद में उन्हें बर्खास्त कर दिया।
एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा: यह व्यवहार हमारे मूल्यों और संवेदनशीलता के बिल्कुल विपरीत है। हादसे के इतने गंभीर परिणामों के बावजूद इस तरह का जश्न अमान्य है।

AISATS ने जताया खेद

AISATS ने शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा:

“हम AI 171 हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हाल ही में वायरल हुए वीडियो को लेकर हम खेद प्रकट करते हैं। यह हमारे मूल्यों के अनुरूप नहीं है और हमने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।”

देश भर में नाराजगी

इस घटना के बाद सोशल मीडिया और नागरिक समाज में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब देश में सैकड़ों परिवार अपने प्रियजनों को खो चुके हैं, तब इस तरह का अनुचित उत्सव कैसे सहन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *