एलन मस्क ने तोड़ा रिकॉर्ड, 500 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर बने; फोर्ब्स लिस्ट में दूसरे नंबर पर कौन है?

Elon Musk Net Worth: दिवाली से पहले एलन मस्क के लिए खुशखबरी है। टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक मस्क अब दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिनकी कुल संपत्ति लगभग 500 अरब अमेरिकी डॉलर (499.1 अरब USD) तक पहुंच गई है। यह अब तक किसी व्यक्ति की सबसे बड़ी संपत्ति का रिकॉर्ड है।

टेस्ला के शेयरों से बढ़ी संपत्ति
मस्क की संपत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला से आता है। इस साल टेस्ला के शेयरों में 14% से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। सिर्फ एक दिन, यानी बुधवार को ही टेस्ला के शेयरों में करीब 4% की बढ़ोतरी हुई, जिससे मस्क की संपत्ति में करीब 7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ।

SpaceX और xAI का योगदान
मस्क की दूसरी कंपनी SpaceX, जो रॉकेट और अंतरिक्ष उपग्रह भेजने में अग्रणी है, का मार्केट वैल्यू लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा उनकी नई कंपनी xAI भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में तेजी से उभर रही है, जो OpenAI जैसी बड़ी कंपनियों को चुनौती दे रही है।

दूसरे नंबर पर लैरी एलिसन
फोर्ब्स की ताजा लिस्ट के अनुसार, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति Oracle के सह-संस्थापक लैरी एलिसन हैं, जिनकी संपत्ति करीब 351.5 अरब डॉलर है। इसका मतलब है कि मस्क उनसे करीब 150 अरब डॉलर आगे निकल चुके हैं।

सफलता का राज
एलन मस्क की सफलता तकनीक और नवाचार में उनकी पकड़ को दर्शाती है। कार, रॉकेट और AI की उनकी कंपनियां न सिर्फ अपने क्षेत्रों में अग्रणी हैं, बल्कि भविष्य की तकनीक को तेजी से आगे बढ़ा रही हैं। यह रिकॉर्ड सिर्फ पैसों का नहीं, बल्कि दूरदृष्टि, नेतृत्व और नवाचार का भी प्रतीक है।

एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने के साथ-साथ तकनीकी दुनिया के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में भी शामिल हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *