दुर्ग।नगपुरा के पास स्थित आमला बगीचा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव पूरी तरह से सड़ी-गली अवस्था (डीकंपोज्ड) में था, जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि शव 3 से 4 दिन पुराना हो सकता है।
घटना के बाद से नागपुर से बोरी जाने वाले मुख्य सड़क पर लोगों के बीच दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही नगपुरा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव का पंचनामा किया और शिनाख्त के लिए दुर्ग के शासकीय मेडिकल कॉलेज कचंदूर भेज दिया है।पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आसपास के इलाकों से लापता हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है, ताकि शव की पहचान की जा सके। यह मामला नगपुरा चौकी क्षेत्र का है।