रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है, जबकि दक्षिणी जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।पिछले दो-तीन दिनों से राज्य के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश हो सकती है। इस दौरान दक्षिणी छत्तीसगढ़ के जिलों में मूसलधार वर्षा के आसार हैं, जिससे नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है।
मौसम विभाग ने नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और किसानों को वर्षा की स्थिति को देखते हुए फसल प्रबंधन करने की अपील की है। लगातार हो रही वर्षा से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे प्रदेश में मौसम सुहावना बना हुआ है।