अमेरिका ने वेनेजुएला तट पर ड्रग्स तस्करों की नाव पर किया सैन्य हमला, 4 की मौत

वॉशिंगटन / वेनेजुएला: अमेरिका ने वेनेजुएला के तट के पास अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में एक कथित ड्रग्स तस्करी करने वाली नाव को निशाना बनाते हुए बड़ा सैन्य हमला किया। इस कार्रवाई में नाव पर सवार चार नार्को-टेररिस्ट मारे गए। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हगसेथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें नाव समुद्र में तेजी से भागती दिख रही है और अचानक विस्फोट के साथ आग की लपटों में घिर जाती है।

हगसेथ ने कहा, “जब तक अमेरिकी नागरिकों पर ड्रग्स का हमला जारी रहेगा, ऐसे ऑपरेशन चलते रहेंगे।” व्हाइट हाउस ने पुष्टि की कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत किया गया और कांग्रेस को पहले से नोटिस भेजा गया था। ट्रंप प्रशासन ने ड्रग्स कार्टेल को आतंकवादी संगठन घोषित किया है और कहा है कि अमेरिका अब उनसे सशस्त्र संघर्ष की स्थिति में है।

हालांकि, इस हमले पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय और विशेषज्ञों ने चिंता जताई है। कई कानूनी विशेषज्ञों ने इसे ग़ैरक़ानूनी हत्या करार दिया है, भले ही लक्ष्य ड्रग्स तस्कर ही क्यों न हों। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो ने भी हमले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “असली ड्रग माफिया अमेरिका, यूरोप और दुबई में रहते हैं। इस नाव पर गरीब कैरेबियाई युवक सवार थे। नाव को जब्त किया जा सकता है, लेकिन उन्हें उड़ाना कानूनी और मानवाधिकारों का उल्लंघन है।”

इस हमले ने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाराजगी और विवाद को जन्म दिया है, जबकि अमेरिकी प्रशासन इसे ड्रग्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई के रूप में पेश कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *