गणेश विसर्जन में हादसा: पुलिसकर्मियों के 3 नाबालिग बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

कोरबा। गणेश विसर्जन के दौरान रविवार को बड़ा हादसा हो गया। तालाब में नहाने गए पुलिसकर्मियों के तीन नाबालिग बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। तीनों को तत्काल पानी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिसदी इलाके की है। बालको रोड पर लालपुर और रिसदी के बीच स्थित तालाब में शाम करीब 5.30 बजे यह हादसा हुआ। मृतकों में पुलिस लाइन में निवासरत आरक्षक राजेश्वर ठाकुर का 9 वर्षीय पुत्र युवराज सिंह ठाकुर, हवलदार जोलसा लकड़ा का 13 वर्षीय पुत्र आकाश लकड़ा तथा आरक्षक सीमा जगत का 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस जगत शामिल हैं।

प्रिंस के पिता स्व. अयोध्या जगत का पहले ही निधन हो चुका है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तालाब में भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन चल रहा था। इसी दौरान तीनों बच्चे नहाने के लिए दूसरी ओर चले गए और गहरे पानी में समा गए। कुछ लोगों ने पानी में उतरकर बच्चों को बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे। एसपी तिवारी ने बताया कि बच्चे नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रिसदी तालाब बेहद गहरा है और यहां पहले भी डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके सुरक्षा की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस लाइन और मृतकों के परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *