बस्तर | बस्तर दशहरा के ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी। स्वदेशी मेले के मंच से उन्होंने महतारी वंदन योजना के तहत 606 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर करने की घोषणा की। इस खास मौके पर सिंगल क्लिक के जरिए भुगतान किया गया, जिससे महिलाओं को उनकी 20वीं किश्त तुरंत मिल गई। खबर मिलते ही लाभार्थियों की खुशी देखते ही बन रही थी।
20वीं किश्त का वितरण:
अमित शाह के बस्तर आगमन को देखते हुए राज्य सरकार ने पहले ही यह सुनिश्चित किया था कि वे स्वयं महतारी वंदन योजना की 20वीं किश्त जारी करेंगे। जैसे ही केंद्रीय गृह मंत्री ने इस योजना का शुभारंभ किया, अधिकारियों ने सीधे लाभार्थियों के खातों में राशि ट्रांसफर कर दी।
महतारी वंदन योजना का उद्देश्य:
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्रमुख पहलों में से एक है, जिसका लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत प्रत्येक महिला को मासिक 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। इसे बीजेपी ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जोर-शोर से प्रचारित किया था और मोदी सरकार की गारंटी में इसे शामिल किया गया।
अब तक महतारी वंदन योजना की 20 किश्तों के जरिए कुल 12,376 करोड़ 19 लाख रुपये सीधे महिलाओं के बैंक खातों में जमा किए जा चुके हैं। 606 करोड़ रुपये की इस ताजा किश्त के साथ महिलाओं को और आर्थिक राहत मिली है, जो उनके सशक्तिकरण में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।