कृषि दवाई चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

दुर्ग। पुलिस चौकी मचांदूर थाना उतई की टीम ने कृषि दवाई चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई सामग्री बरामद कर ली है। आरोपी विनोद ठाकुर (उम्र 42 वर्ष), निवासी ग्राम कानाकोट, ने अपने साथी धर्मेन्द्र पटेल के साथ मिलकर खेत के ब्यारा से कृषि दवाई की चोरी की थी।घटना 27 जुलाई 2025 की है, जब प्रार्थी नंद किशोर राजपूत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके खेत के खुले स्थान में रखे कृषि दवाई योध्दा के 40 पैकेट, जिनका वजन 3 किलो और कीमत 13,000 रुपये है, को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।

मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि ग्राम कानाकोट में क्षीण पेड़ के पास आरोपी विनोद ठाकुर ने चोरी की गई कृषि दवाई छिपाकर रखी है। संदेह के आधार पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने अपने साथी धर्मेन्द्र पटेल के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गई कृषि दवाई योध्दा के 40 पैकेट बरामद किए। जप्ती कार्रवाई की वीडियोग्राफी कर आरोपी विनोद ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं, मामले में शामिल दूसरा आरोपी धर्मेन्द्र पटेल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

आरोपी का विवरण:विनोद ठाकुर पिता अर्जुन ठाकुर, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम कानाकोट, चौकी मचांदूर थाना उतई, जिला दुर्ग।बरामद संपत्ति: कृषि दवाई योध्दा 40 पैकेट (वजन 3 किलो), अनुमानित कीमत 7,500 रुपये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *