नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज़ के तीसरे टेस्ट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले इस मुकाबले में सबसे बड़ी खबर है—कप्तान पैट कमिंस की टीम में धमाकेदार वापसी। चोट के कारण महीनों तक मैदान से दूर रहे कमिंस अब फिर से कमान संभालने को तैयार हैं।
कमिंस को छोड़कर इस नई सूची में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाकी सभी खिलाड़ी वही हैं, जिन्होंने ब्रिसबेन टेस्ट में हिस्सा लिया था। हालांकि कमिंस की वापसी से ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी तो मजबूत होगी ही, साथ ही निचले क्रम की बल्लेबाजी में भी स्थिरता आएगी। जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान कमर में चोट लगने के बाद से वे टीम से बाहर थे। ब्रिसबेन टेस्ट में शामिल किए जाने की संभावना थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने जोखिम न लेते हुए उन्हें आराम दिया था।
उस्मान ख्वाजा की भी एडिलेड टीम में एंट्री
गाबा टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे उस्मान ख्वाजा को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें अंतिम 11 में मौका मिलता है या नहीं। अगर ख्वाजा खेलते हैं, तो क्या वे ओपनिंग करेंगे या फिर मध्यक्रम में उतरेंगे—यह फैसला मैच से पहले साफ होगा।
सीरीज़ में मज़बूत स्थिति में कंगारू
ऑस्ट्रेलिया पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज़ में 2-0 से आगे है। पर्थ में पहला टेस्ट 8 विकेट से और ब्रिसबेन में दूसरा टेस्ट भी 8 विकेट से जीता गया। अब एडिलेड में तीसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया को सीरीज़ पर कब्ज़ा पक्का करने का मौका देगा। इसके बाद 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट और 4 जनवरी से सिडनी में आखिरी टेस्ट खेला जाएगा।
एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम:
- पैट कमिंस (कप्तान)
- स्कॉट बोलैंड
- एलेक्स कैरी
- ब्रेंडन डॉगेट
- कैमरन ग्रीन
- ट्रेविस हेड
- जोश इंग्लिस
- उस्मान ख्वाजा
- मार्नस लाबुशेन
- नाथन लियोन
- माइकल नेसर
- स्टीव स्मिथ
- मिचेल स्टार्क
- जेक वेदरल्ड
- ब्यू वेबस्टर