Asia Cup 2025: दुबई में खेले गए सुपर-4 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रहते हुए एक और शानदार जीत दर्ज की।
अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168/6 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने मात्र 37 गेंदों पर 75 रन की तूफानी पारी खेली।
गेंदबाजों का जलवा
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 127 रन पर सिमट गई। कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए।
फाइनल की तस्वीर
इस जीत के साथ भारत फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गया। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला फाइनल की दूसरी टीम तय करेगा। पाकिस्तान के पास 2 मैचों में 2 अंक हैं, जबकि बांग्लादेश भी जीत के साथ 4 अंकों पर पहुंचकर फाइनल का टिकट हासिल कर सकता है। भारत और श्रीलंका का अगला मैच औपचारिकता भर रहेगा।
बांग्लादेश कप्तान का बयान
स्टैंड-इन कप्तान जाकेर अली ने कहा, “हमने आज की हार से काफी कुछ सीखा है। कल पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचना हमारा लक्ष्य है। टीम पूरी ताकत झोंक देगी।”