रायपुर | रायपुर में शनिवार तड़के राजधानी पैलेस इलाके में एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले सर्राफा कारोबारी राहुल गोयल के फ्लैट में दो हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। आरोपियों ने कारोबारी को गनपॉइंट पर पकड़कर बेहोशी की दवा दे दी और हाथ-पैर बांधकर करीब 86 किलो चांदी, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है, लूट कर फरार हो गए।
चालाकी से वारदात:
बदमाशों ने राहुल गोयल के नाम का बहाना बनाकर फ्लैट का दरवाजा खुलवाया और जैसे ही प्रवेश किया, उन्होंने हथियार तानकर हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए फ्लैट के सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले लिया, जिससे उनका पीछा करना मुश्किल हो गया।
पुलिस जांच:
होश में आने के बाद राहुल गोयल ने तुरंत सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जांच तेज कर दी गई है।