वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने विश्व में चल रहे सात देशों के संघर्षों को समाप्त कराया है। ट्रंप ने यहां तक कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को खत्म करने में भी उनकी ही भूमिका रही है। हालांकि, भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि इस मामले में किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई गुंजाइश नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब ट्रंप से टैरिफ के मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “अगर मेरे पास टैरिफ लगाने का अधिकार नहीं होता, तो सात में से कम से कम चार युद्ध चल रहे होते।” उनका दावा है कि टैरिफ ने न केवल युद्धों को रोका बल्कि अमेरिका को सैकड़ों अरब डॉलर की कमाई भी कराई।
ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ के चलते अमेरिका अब “शांतिदूत” की भूमिका निभा रहा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इन्हीं नीतियों के कारण इस साल की शुरुआत में दो परमाणु संपन्न पड़ोसी देशों—भारत और पाकिस्तान—के बीच युद्धविराम समझौता संभव हो पाया।
गौरतलब है कि यह पहला अवसर नहीं है जब ट्रंप ने ऐसा दावा किया हो। इससे पहले भी कई बार उन्होंने कहा है कि 10 मई 2025 को वाशिंगटन की मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमति जताई थी। तब से ट्रंप कई मौकों पर यह दोहराते रहे हैं कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच शांति स्थापित करने में उनकी “महत्वपूर्ण भूमिका” रही है।