भिलाई टाउनशिप में जंगली सुअर का हमला, बैंककर्मी महिला गंभीर रूप से घायल

भिलाई: दुर्ग जिले में अब तक कुत्तों के आतंक से जूझ रहे रहवासियों को अब भिलाई के टाउनशिप इलाके में जंगली सुअरों के आतंक का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार की शाम सेक्टर-1 में एक बैंक से काम कर घर लौट रही महिला पर अचानक एक जंगली सुअर ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई है। स्थानीय लोगों ने लंबे समय से इन सुअरों के पालन और खुले घूमने की शिकायत की है, लेकिन बीएसपी प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, संतोषी पारा निवासी राजकुमारी देवांगन सेक्टर-4 स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शाखा से अपना काम खत्म कर घर लौट रही थीं।

शाम करीब 6:30 बजे, जब वह सेक्टर-1 में सीआईएसएफ कार्यालय के सामने से गुजर रही थीं, तभी झाड़ियों से निकलकर एक जंगली सुअर ने उन पर हमला कर दिया।

सुअर ने महिला को बुरी तरह नोचा, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ीं। इस दौरान महिला की उंगली की स्किन पूरी तरह फट गई, और उनके सिर, चेहरे व पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं।

बताया जा रहा है कि, घटना स्थल के पास ही कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। महिला की चीख-पुकार सुनकर बच्चे तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने मिलकर सुअर को वहां से भगाया।

घायल महिला की बहन को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंची और राजकुमारी देवांगन को सुपेला अस्पताल ले गईं। प्राथमिक उपचार के बाद, महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

इस घटना के बाद सेक्टर-1 और आसपास के बैंक कैंपस के पास रहने वाले निवासियों में भारी दहशत है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टाउनशिप क्षेत्र में कई लोग अवैध रूप से जंगली सुअरों का पालन कर रहे हैं, जो अक्सर खुले में घूमते रहते हैं। निवासियों ने इस संबंध में बीएसपी प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस लापरवाही के कारण आज यह गंभीर हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रबंधन से तत्काल इन सुअरों को पकड़ने और अवैध पालन करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *