हैवानियत की हदें पार: महिला से गैंगरेप, पैसे-मोबाइल लूटे, फ्रिज और वॉशिंग मशीन तक उठा ले गए आरोपी

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। परप्पना अग्रहारा थाना क्षेत्र के डोड्डंगमंगला स्थित साई लेआउट में एक महिला के साथ उसके दोस्त के घर पर दो युवकों ने जबरन घुसकर कथित रूप से गैंगरेप किया। आरोपियों ने न केवल महिला के साथ दरिंदगी की, बल्कि उसके दोस्त के खाते से पैसे भी ट्रांसफर करवाए और घर से फ्रिज और वॉशिंग मशीन तक लूटकर ले गए।

पुलिस के अनुसार, यह वारदात तीन दिन पहले हुई थी, लेकिन पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला सामने आया। पीड़िता ने बताया कि वह अपने दोस्त के घर पर थी, तभी दो युवक जबरन घर में घुसे। दोनों ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए बलात्कार किया।

सट्टेबाजी ऐप के खाते में कराए पैसे ट्रांसफर

घटना के बाद आरोपियों ने महिला से पैसे की मांग की। डर के कारण महिला ने अपने दोस्त के बैंक खाते से आरोपियों द्वारा बताए गए एक सट्टेबाजी ऐप के खाते में रकम ट्रांसफर कर दी। इसके अलावा, आरोपी पीड़िता और उसके दोस्त के दो मोबाइल फोन भी लूटकर ले गए।

“लोन चुकाने” का बहाना बनाकर ले गए घरेलू सामान

दरिंदगी की हदें पार करते हुए आरोपी घर में रखा फ्रिज और वॉशिंग मशीन भी यह कहकर उठा ले गए कि ये सामान किसी लोन की अदायगी के बदले लिए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यह पूरी घटना एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा लगती है।

सीसीटीवी के आधार पर तीन संदिग्ध हिरासत में

पीड़िता की शिकायत पर परप्पना अग्रहारा पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है और मामले की आगे की जांच तेजी से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *