भिलाई।नगर पालिक निगम भिलाई जोन 4 शिवाजी नगर खुर्सीपार स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाने एवं स्वच्छता में सहयोग देने आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। जिसमें महापौर परिषद् सदस्य नेहा साहू, पार्षद उषा शर्मा प्रदीप सेन उपस्थित थे। नगर निगम भिलाई द्वारा शहर के सभी स्कूलों में आईडीबीआई बैंक के सीएसआर मद से डस्टबिन वितरण किया गया।
डस्टबिन वितरण के दौरान आईडीबीआई बैंक के मैनेजर एवं स्टाॅफ उपस्थित रहे। निगम आयुक्त ने बच्चों एवं शिक्षिकाओं को स्कूल परिसर, घरो एवं आस-पास क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाए रखने अपील की। नगर निगम भिलाई को आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर 1 बनाने सभी को प्रयास करने की जरूरत बताया।
आयुक्त ने सभी छात्र-छात्राओं से सफाई से संबंधित सवाल-जवाब भी किया। गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डिब्बे में डालने के संबंध में बताया गया। स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने भी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने प्रेरित किया।