भिलाई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश के परिपालन में भिलाई नगर थाना पुलिस द्वारा स्टंट बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई यह बाइकर्स सेंट्रल एवेन्यू रोड में लापरवाही और खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने सुरक्षा पूर्वक रोका।
बाइकर्स के वाहनों को जप्त कर कार्रवाई की जा रही है इसी तरह पुलिस ने बिना अनुमति के अत्यधिक तीव्र ध्वनि से डीजे बजाने वाले डीजे संचालकों के खिलाफ कोलाहल अधिनियम एवं मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने अलग-अलग फिक्स्ड पिकेट्स बनाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी चेकिंग के दौरान पुलिस को सेक्टर 6 रेल चौक के पास स्टंट बाइकर्स की शिकायत मिली थी जिस पर कार्रवाई कर बाइकर्स के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी।