रुद्राभिषेक में शामिल हुए भिलाई ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, सुख-शांति की प्रार्थना

भिलाई। सावन मास के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में भगवान शंकर का विधिवत रुद्राभिषेक कर देश और प्रदेशवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की गई।

एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में सदस्यों ने शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद और गंगाजल से अभिषेक कर श्रद्धाभाव के साथ भगवान भोलेनाथ का पूजन किया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक प्रभुनाथ मिश्रा, महेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, अनिल सिंह, बलजिंदर सिंह बिल्ला, कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव मलकित सिंह लल्लू, कोषाध्यक्ष जोगा राव सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सभी ने सामूहिक रूप से देशवासियों के कल्याण, व्यापार में वृद्धि और समाज में सुख-शांति की प्रार्थना की। शिवपुराण में वर्णित रुद्राभिषेक के महत्व को समझाते हुए वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शंकर का पूजन विशेष फलदायी होता है, जिससे समस्त दुखों का नाश और जीवन में शुभता का वास होता है।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों को प्रसाद वितरण किया गया और समाज में आपसी भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *