दुर्ग/भिलाई नगर ।भिलाई नगर सेक्टर-6 स्थित एक जर्जर पानी की टंकी में उत्सुकतावश चढ़े दो युवकों की जान दुर्ग पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम की सतर्कता और तत्परता से बचा ली गई। टंकी से उतरते समय सीढ़ी टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को दोपहर में थाना भिलाई नगर की डायल 112 टीम को सूचना मिली कि सेक्टर-6 की पुरानी, जर्जर पानी टंकी पर दो लड़के फँस गए हैं। बताया गया कि उतरने के दौरान सीढ़ी टूट गई, जिससे एक युवक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा ऊपर ही फँस गया।

सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस और डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुँची। घायल युवक, अक्षत कुमार प्रसाद (21 वर्ष), को हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे इलाज के लिए सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिजनों को सूचित किया। अक्षत कुमार सेंट थॉमस कॉलेज में बीबीए तृतीय सेमेस्टर का छात्र है और कैलाश नगर, जामुल का निवासी है।
इस बीच, पानी टंकी के ऊपर फँसे दूसरे युवक सुमित भक्त (19 वर्ष) को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए दुर्ग से SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की विशेष टीम को बुलाया गया। SDRF टीम ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुमित को सुरक्षित रूप से नीचे उतार लिया। सुमित मैत्रिकुंज रिसाली में पीजी में रहता है।
पुलिस ने बताया कि दोनों युवक उत्सुकतावश बंद पड़ी पुरानी टंकी पर चढ़े थे। घटना के संबंध में पुलिस आगे की पूछताछ और जांच कर रही है। दुर्ग पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।