भिलाई। सांईनाथ जन सेवा समिति के सलाहकार जी. जगन्नाथ राव व जी. सरिता जी की सुपुत्री कु. जी. जोशना ने एमबीबीएस के NEET यूजी परीक्षा में अच्छे रैंक लाकर एमबीबीएस. के लिए शासकीय कॉलेज पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, रायपुर में फ्री सीट प्राप्त करने पर संस्था कु. जी. जोशना को उनके निवास जाकर शॉल श्रीफल व मोमेंटो से सम्मानित किया और जोशना व उनके परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये। संस्था के अध्यक्ष जी. माधव राव ने कहा कि आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

हमे आप पर गर्व है।और यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। खासकर मेडिकल जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में आपने अपनी पढ़ाई में बहुत मेहनत की है, और इसका फल मिला है।संस्था के प्रमुखजनों ने कहा मेडिकल क्षेत्र में हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है। इसलिए, हमेशा सीखने के लिए उत्सुक रहे। अब आपकी असली पढ़ाई शुरू होगी।
सरकारी कॉलेज में दाखिला मिलने के बाद, अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें और सफलतापूर्वक अपना कोर्स पूरा करे। मेडिकल की पढ़ाई चुनौतीपूर्ण हो सकती है, लेकिन सकारात्मक रहे और कड़ी मेहनत करते रहे। जी. जोशना के माता पिता ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। जी. जोशना ने कहा प्रति दिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती हूँ और बचपन से मेरा लक्ष्य है कि मैं डॉक्टर बनू अब इस मुकाम को हासिल करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है और इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता और अपने शिक्षको को दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के सलाहकार व मार्गदर्शक एनएन. राव, डॉ. के. चिरंजीवुलु, टी. गुन्नाराव, के. राम मूर्ति, एम. पापाराव, के. प्रसाद राव, जी. श्रीनिवास, आर. बालराजू, वाय. योगेश, बबलू श्रीनू , जी. जगन उपस्थित थे।