भिलाई।फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से फिट रहने का आह्वान कर रहे हैं। इसी कड़ी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से फिट इंडिया मूवमेंट से लोगों को जोड़ने और साइकिलिंग के प्रति प्रेरित करने सिविक सेंटर से साइकिल रैली निकाली गई।
जिसमें सांसद विजय बघेल , दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, दुर्ग महापौर अलका बाघमार सहित संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ,कलेक्टर अभिजीत सिंह, निगम कमिश्नर राजीव पांडे सहित बीएसपी ऑफिसर एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर,महासचिव परविंदर सिंह ग्रेवाल शहर के सैकड़ो खिलाड़ियों ने साइकिल चलाई।
इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि आज की नई पीढ़ी मोबाइल की दुनिया में खो गई है और उन्हें फिजिकली फिट रहने की सबसे ज्यादा जरूरत है। ऐसे में अगर सप्ताह में एक दिन भी कोई व्यक्ति साइकिल चलने का प्रण लेता है तो वह सेहतमंद रहेगा ।
ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह ने बताया कि एसोसिएशन और बीएसपी साइकलिंग क्लब की ओर से लगातार 29 सप्ताह से फिट इंडिया मूवमेंट के संडे ऑन साइकिलिंग का कार्यक्रम चलाया रहा है, जिससे सैकड़ो लोग जुड़ चुके हैं। इस अवसर पर सभी ने संकल्प भी लिया कि वह स्वस्थ रहने योग खेल और साइकलिंग से जुड़ेंगे।