भिलाई। दुर्ग पुलिस ने शातिर चोरों के गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है इस गिरोह में चार सदस्य शामिल हैं जो देहात क्षेत्र की दुकानों की रेकी कर योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।
आरोपियों ने नंदिनी थाना क्षेत्र स्थित मां दुर्गा ज्वैलर्स और भावना ज्वेलर्स में रेकी कर आभूषणों की चोरी की थी आरोपियों ने चोरी करने के पूर्व सीसीटीवी कैमरे को डिस्कनेक्ट कर दिया था और दुकान के शटर को सबल से उखाड़ कर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी की इस घटना का पता करने और आरोपियों को हिरासत में लेने कई सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया था और मुखबिर भी लगाए थे।
मुख्य आरोपी छावनी थाने का निगरानी बदमाश बादल सोनी को पकड़ने के बाद पुलिस तीन आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने इनके कब्जे से चार लाख रुपए के जेवरात और दो मोटरसाइकिल को जप्त किया है। इसकी जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक झा ने दी।