सिडनी। भारतीय क्रिकेट टीम को उपकप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से बड़ा झटका लगा है। तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान अय्यर डीप स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने एलेक्स कैरी का शानदार कैच लपकते हुए अपनी बाईं पसली में चोट लगा ली।
मौके पर ही मेडिकल टीम पहुंची और उन्हें सिडनी के अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर को कम से कम तीन सप्ताह आराम की सलाह दी गई है। यदि चोट गंभीर या हेयरलाइन फ्रैक्चर पाई जाती है, तो रिकवरी का समय और बढ़ सकता है।
इस चोट के कारण उनका दक्षिण अफ्रीका दौरा अब अनिश्चित हो गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाना है। बीसीसीआई ने कहा कि अय्यर की उपलब्धता पूरी तरह उनकी मेडिकल रिपोर्ट पर निर्भर करेगी।
सूत्रों के मुताबिक, पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अय्यर को नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट पास करना होगा, जिसके बाद ही उनकी टीम में वापसी तय होगी।
क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अय्यर की अनुपस्थिति टीम के मध्यक्रम और फील्डिंग डिपार्टमेंट को प्रभावित कर सकती है। टीम इंडिया को अब इस नुकसान का सामना करना होगा और रणनीति में बदलाव की जरूरत पड़ सकती है।