नई दिल्ली :भारत के पड़ोसी देश ईरान ने भारतीय नागरिकों के लिए अपनी वीज़ा नीति में बड़ा बदलाव करते हुए वीज़ा-फ्री एंट्री की सुविधा समाप्त कर दी है। अब 22 नवंबर 2025 से सामान्य भारतीय पासपोर्ट धारकों को ईरान में प्रवेश या ट्रांज़िट के लिए वीज़ा लेना अनिवार्य होगा।
फरवरी 2024 में ईरान ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीयों को वीज़ा-फ्री यात्रा की सुविधा दी थी, लेकिन हाल के महीनों में भारतीय नागरिकों को झूठे रोजगार और ट्रांज़िट के बहाने ईरान ले जाकर अपहरण और फिरौती जैसे गंभीर मामलों के सामने आने के बाद यह सुविधा रद्द कर दी गई।
ईरान के दूतावास ने की आधिकारिक घोषणा
ईरान के दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि भारतीयों के लिए एकतरफा पर्यटक वीज़ा छूट को 22 नवंबर 2025 से निलंबित किया जा रहा है। इसके बाद कोई भी भारतीय यात्री बिना वीज़ा के ईरान में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
मानव तस्करी और ठगी के मामलों ने बढ़ाई चिंता
भारत सरकार ने बताया कि कई भारतीयों को एजेंटों द्वारा “फ्री-वीज़ा यात्रा” और “तीसरे देशों में ट्रांज़िट” का झांसा देकर ईरान ले जाया गया। वहां पहुंचने पर उन्हें अपहरण कर फिरौती मांगी गई।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि वीज़ा-फ्री सुविधा का आपराधिक तत्वों द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा था, इसलिए ईरान की सरकार ने इसे स्थगित करने का निर्णय लिया है।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि वीज़ा छूट के नाम पर भारतीय नागरिकों को धोखा देने वाले एजेंटों से दूर रहने और ईरान यात्रा के दौरान अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
ईरान में हुए अपहरण के मामले
इस वर्ष मई में पंजाब के तीन युवकों—
- हुशनप्रीत सिंह (संगरूर)
- जसपाल सिंह (एसबीएस नगर)
- अमृतपाल सिंह (होशियारपुर)
—को ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर ईरान ले जाया गया था। ईरान पहुंचते ही उनका अपहरण कर लिया गया और अपहरणकर्ताओं ने परिवारों से 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की। यह मामला उजागर होने के बाद भारत सरकार की चिंता और बढ़ गई।
भारत का परामर्श
विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ईरान जाने या उसके रास्ते तीसरे देशों में यात्रा करने की योजना बना रहे लोग मान्यता प्राप्त, आधिकारिक माध्यमों का ही उपयोग करें और किसी भी “वीज़ा-फ्री ऑफर” पर भरोसा न करें।
अंत में, बढ़ते अपराध और मानव तस्करी के मामलों को देखते हुए ईरान की यह घोषणा भारत के यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव लेकर आई है।