रेलकर्मियों की पहचान व्यवस्था में बड़ा बदलाव, QR कोड वाला ID कार्ड अनिवार्य

रायपुर। रेलवे में कार्यरत स्थायी और संविदा कर्मचारियों की पहचान को अधिक सुरक्षित और तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। अब देशभर के सभी रेलवे जोनों में कर्मचारियों को QR कोड युक्त स्मार्ट पहचान पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य पहचान सत्यापन को तेज, विश्वसनीय और एकरूप बनाना है।

रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को इस नई प्रणाली को शीघ्र लागू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। आदेश मिलने के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित अन्य जोनों में इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नए पहचान पत्र में मौजूद QR कोड को स्कैन करते ही कर्मचारी से जुड़ी आवश्यक जानकारी डिजिटल माध्यम से उपलब्ध हो सकेगी।

नई व्यवस्था के तहत पहचान पत्रों के रंग भी तय किए गए हैं। स्थायी रेलकर्मियों को पीले रंग का ID कार्ड, जबकि संविदा कर्मियों को नारंगी रंग का पहचान पत्र जारी किया जाएगा। संविदा कर्मचारियों के लिए यह कार्ड रेलवे कार्यालयों और कार्यस्थलों में प्रवेश के लिए अधिकृत दस्तावेज के रूप में मान्य होगा।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से न केवल रेलवे परिसरों की सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि फर्जी पहचान पर भी प्रभावी रोक लगाई जा सकेगी। QR कोड आधारित डिजिटल रिकॉर्ड से कर्मचारियों की जानकारी सुरक्षित रहेगी और जरूरत पड़ने पर त्वरित सत्यापन संभव होगा।

नई पहचान प्रणाली लागू होने के बाद कर्मचारियों को कामकाज के दौरान सुविधा मिलेगी, वहीं देशभर में एक समान और आधुनिक पहचान व्यवस्था से रेलवे प्रशासन की कार्यकुशलता और सुरक्षा प्रबंधन को भी नई मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *