टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा विवाद, बांग्लादेश ने भारत आने से किया इनकार, सुरक्षा को बताया वजह

नई दिल्ली : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 7 फरवरी से प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया है। इस संबंध में बीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को पत्र लिखकर अपने सभी मैचों को भारत के बजाय श्रीलंका में आयोजित कराने की मांग की है।

बीसीबी के निदेशक खालिद मसूद पायलट ने भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि भारत एक खिलाड़ी की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकता, तो पूरी टीम की सुरक्षा पर भरोसा करना मुश्किल है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इन्हीं परिस्थितियों के कारण बांग्लादेश की टीम भारत में खेलने नहीं जाएगी।

आईपीएल विवाद से बढ़ा तनाव
इस फैसले की पृष्ठभूमि में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच हालिया विवाद को अहम माना जा रहा है। विवाद तब शुरू हुआ, जब बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया।

केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को हाल ही में हुई आईपीएल नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित हमलों के विरोध के बीच रहमान को टीम में शामिल किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। इसके बाद बीसीसीआई की ओर से यह कदम उठाया गया।

ICC के फैसले पर टिकी नजर
बीसीबी का कहना है कि मौजूदा हालात में खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसी को ध्यान में रखते हुए भारत में खेलने से इंकार किया गया है। अब इस पूरे मामले पर ICC के निर्णय का इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि यह फैसला टूर्नामेंट के आयोजन और कार्यक्रम पर असर डाल सकता है। खेल जगत में इस घटनाक्रम को क्रिकेट से आगे बढ़कर कूटनीतिक और सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा माना जा रहा है, जिसका असर आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *