थाने में बड़ा धमाका: 30 घायल, अमोनियम नाइट्रेट के बीच IED विस्फोट की आशंका

श्रीनगर:शुक्रवार देर रात नौगाम पुलिस स्टेशन परिसर अचानक एक जबरदस्त विस्फोट से दहल उठा। घटना में 9 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। राहत दल लगातार मलबा हटाकर फंसे लोगों को निकाल रहा है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है।

धमाका इतना तेज़ कि 300 फीट दूर मिले अवशेष

CCTV फुटेज में दिखाई दे रहा है कि विस्फोट की लपटें देखते-ही-देखते पूरे थाने में फैल गईं। धमाके की तीव्रता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि मानवीय अवशेष 300 फीट तक जाकर गिरे। कई घायल गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं और अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

सीलिंग प्रक्रिया के दौरान बड़ा हादसा

अधिकारियों के अनुसार, थाने में रखे 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट को सील करने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान गलत हैंडलिंग के कारण पहले छोटा विस्फोट हुआ, जिसके बाद बड़ी मात्रा में सामग्री ने भयंकर धमाका कर दिया। बताया जा रहा है कि इस समय एक मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे।

एक अन्य संभावना यह भी जताई गई है कि परिसर में खड़ी जब्त की गई एक गाड़ी में IED फिट किया जा रहा था। माना जा रहा है कि पहला विस्फोट उसी IED से हुआ, जिसने बाद में अमोनियम नाइट्रेट को भी चपेट में ले लिया।

घटना स्थल पर कड़ी सुरक्षा, जांच जारी

  • घटना के तुरंत बाद पूरी परिधि सुरक्षा बलों ने घेर ली।
  • डॉग स्क्वॉड
  • बम निरोधक दस्ता

फॉरेंसिक विशेषज्ञ

सभी टीमें मौके से मिले मलबे और विस्फोटक अवशेषों की जांच कर रही हैं।
डीसी श्रीनगर अक्षय लबरू घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे।

जब्त अमोनियम नाइट्रेट फरीदाबाद कनेक्शन से जुड़ा

जिस 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट हुआ, वह वही स्टॉक बताया जा रहा है जिसे कुछ समय पहले फरीदाबाद में डॉ. मुझम्मिल गनई के किराए के मकान से जब्त किया गया था। इस मामले में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पूछताछ में हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी और मौलवी इरफान अहमद का नाम भी सामने आया था।

इसी कार्रवाई के दौरान फरीदाबाद के दो कमरों से 2,900 किलो अमोनियम नाइट्रेट भी मिला था, जिसका संबंध पुलवामा के एक चिकित्सक से बताया जा रहा है। ये खुलासे जैश-ए-मोहम्मद के एक बड़े मॉड्यूल की ओर संकेत करते हैं।

पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट

DGP नलिन प्रभात ने हादसे के बाद पूरे केंद्रशासित प्रदेश में सुरक्षा की समीक्षा की और सभी एजेंसियों को उच्च सतर्कता पर रहने के निर्देश दिए।
इस घटना से पहले इसी हफ्ते दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके में भी 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *