छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों को बड़ी सौगात: 61 नई पीजी सीटों की मंजूरी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। राज्य के पांच शासकीय मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटों की संख्या 61 बढ़ा दी गई है, जिसे राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने मंजूरी दी है। अब कोरबा में एमडी-एमएस की पढ़ाई शुरू होगी, जबकि रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में चार नए विषयों में 12 सीटों की स्वीकृति मिली है। इसके अलावा, जगदलपुर, बिलासपुर और राजनांदगांव में पुराने विषयों की सीटों में भी इजाफा किया गया है।

कुल सीटों की जानकारी

2025-26 के शिक्षण सत्र के लिए शासकीय और निजी मेडिकल कॉलेजों में कुल 563 सीटों पर एडमिशन होगा। अब शासकीय कॉलेजों में पीजी सीटों की कुल संख्या 377 हो गई है। कोरबा कॉलेज को 13 नई सीटों की मंजूरी मिली है।

कोरबा मेडिकल कॉलेज की स्थिति

वर्तमान में कोरबा मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज के आधे भवन में किराए पर चल रहा है। मेडिकल कॉलेज का निर्माण अभी शुरुआती चरण में है और फैकल्टी की संख्या भी सीमित है। जिला अस्पताल से जुड़े इस कॉलेज में ऑपरेशन थियेटर और ICU जैसी सुविधाओं का अभाव है। गंभीर मामलों में मरीजों को अन्य कॉलेजों में रेफर किया जाता है।

ऐतिहासिक उपलब्धि: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा,
“नई पीजी सीटों की मंजूरी से छत्तीसगढ़ में विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी और जनता तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचेगी। यह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *