वेटिंग यात्रियों के लिए बड़ी राहत, रेलवे अब ट्रेन रवाना होने से कई घंटे पहले जारी करेगा रिजर्वेशन चार्ट

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की परेशानी कम करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। खास तौर पर वेटिंग टिकट पर यात्रा की उम्मीद लगाए यात्रियों को अब राहत मिलने वाली है। रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के समय में बदलाव करते हुए इसे पहले बनाने का फैसला किया है, ताकि यात्रियों को अंतिम समय तक असमंजस में न रहना पड़े।

अब तक यात्रियों को ट्रेन छूटने से कुछ घंटे पहले तक यह पता नहीं चल पाता था कि उनकी सीट कन्फर्म हुई है या नहीं। ऐसे में कई लोग स्टेशन पहुंचने के बाद निराश होकर वापस लौटते थे। इस समस्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने निर्देश जारी किए हैं कि अब ट्रेन रवाना होने से कम से कम 10 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार कर लिया जाएगा।

समय के अनुसार बदला गया चार्ट सिस्टम

रेलवे के नए नियमों के अनुसार, चार्ट बनाने की प्रक्रिया को ट्रेन के समय के आधार पर दो हिस्सों में बांटा गया है।

  • सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों के लिए पहला रिजर्वेशन चार्ट पिछली शाम 8 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा।
  • वहीं दोपहर 2 बजे के बाद और अगली सुबह 5 बजे से पहले रवाना होने वाली ट्रेनों का चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से कम से कम 10 घंटे पहले बनाया जाएगा।

पहले यह व्यवस्था 8 घंटे की थी, जिससे यात्रियों को सीमित समय में फैसला लेना पड़ता था।

वेटिंग यात्रियों को होगा सीधा फायदा

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस बदलाव से वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को अपनी टिकट की स्थिति पहले ही पता चल जाएगी। इससे वे समय रहते अपनी यात्रा की योजना बदल सकेंगे या टिकट रद्द कर सकेंगे। इससे न केवल अनावश्यक यात्रा से बचाव होगा, बल्कि स्टेशन पर होने वाली भीड़ और अव्यवस्था भी कम होगी।

तकनीकी बदलाव भी शुरू

रेलवे ने अपनी आईटी एजेंसी CRIS को नए नियमों के अनुसार सिस्टम अपडेट करने के निर्देश दे दिए हैं। इन बदलावों को चरणबद्ध तरीके से देशभर में लागू किया जाएगा।

रेलवे का यह फैसला यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और यात्रा को अधिक सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *