Air India में बड़ा खुलासा: बिना वैध लाइसेंस के दो पायलट्स ने उड़ाया विमान, मचा हड़कंप!

नई दिल्ली | एयर इंडिया में पायलट शेड्यूलिंग और सेफ्टी चेक से जुड़ी लापरवाही एक बार फिर सुर्खियों में है। नियामक संस्था DGCA (Directorate General of Civil Aviation) द्वारा पहले दी गई सख्त चेतावनी के बावजूद, एयरलाइन अपनी आंतरिक प्रक्रियाओं में खामियों को दूर नहीं कर पाई है। ताजा जानकारी के अनुसार, एक सीनियर कैप्टन और एक को-पायलट को गंभीर अनियमितताओं के चलते ड्यूटी से हटा दिया गया है।

जांच में सामने आया कि सीनियर कमांडर ने एक्सपायर्ड इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी (ELP) के बावजूद उड़ान भरी थी। वहीं, को-पायलट ने पायलट प्रोफिशिएंसी चेक (PPC) यानी इंस्ट्रूमेंट रेटिंग टेस्ट पास किए बिना फ्लाइट ऑपरेट की। सूत्रों के मुताबिक, को-पायलट ने हाल ही में ट्रेनिंग टेस्ट में असंतोषजनक प्रदर्शन किया था, लेकिन बिना आवश्यक करेक्टिव ट्रेनिंग के उड़ान भर ली।

एयर इंडिया प्रबंधन ने दोनों पायलटों और क्रू शेड्यूलर को तुरंत ऑफ-रोस्टर करते हुए जांच शुरू कर दी है। एयरलाइन ने कहा कि गलती का पता चलते ही सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया और DGCA को विस्तृत रिपोर्ट भेज दी गई है।

वहीं, वरिष्ठ एविएशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह की घटनाएं एयरलाइन के ऑपरेशनल ओवरसाइट, ट्रेनिंग मैनेजमेंट और सेफ्टी स्टैंडर्ड्स पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। DGCA ने एयर इंडिया से सात दिनों के भीतर विस्तृत स्पष्टीकरण और सुधारात्मक कदमों की रिपोर्ट मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *