पेशावर :पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बार फिर सुरक्षा हालात पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। टैंक जिले में आतंकियों ने पुलिस दल को निशाना बनाते हुए सड़क किनारे लगाए गए IED से बख्तरबंद वाहन को उड़ा दिया, जिसमें गोमल थाने के एसएचओ सहित छह पुलिसकर्मियों की जान चली गई।
गश्त के दौरान रची गई साजिश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह हमला कोट वली क्षेत्र के पास, जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर अंजाम दिया गया। बताया गया है कि आतंकियों ने पहले से सड़क किनारे विस्फोटक लगा रखा था और पुलिस वाहन के पहुंचते ही रिमोट से धमाका कर दिया। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बख्तरबंद गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मौके पर पहुंचा अतिरिक्त बल, इलाका सील
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, सभी मृतक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे और इलाके में नियमित गश्त कर रहे थे।
ऑपरेशन के दबाव में आतंकी?
हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि यह हमला आतंक विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन सरबकाफ’ के दबाव का नतीजा हो सकता है। हाल के महीनों में खैबर पख्तूनख्वा और आसपास के इलाकों में सुरक्षाबलों ने कई ठिकानों पर कार्रवाई कर हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं।
लगातार बढ़ रही हैं चुनौतियां
खैबर पख्तूनख्वा में बीते कुछ समय से आतंकी घटनाओं में तेजी देखी जा रही है। पहले भी सार्वजनिक स्थानों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर हमले किए जा चुके हैं। ताजा घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है तथा संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त निगरानी बढ़ा दी गई है।
जांच तेज, अलर्ट जारी
सुरक्षा एजेंसियां हमलावरों की पहचान और नेटवर्क तक पहुंचने के लिए खुफिया इनपुट खंगाल रही हैं। पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।