बिहार चुनाव 2025: जीतनराम मांझी ने कविता के जरिए मांगी 15 सीटें

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद भी एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तनाव बना हुआ है। दोनों गठबंधनों ने दावा किया है कि सीट बंटवारे पर सबकुछ तय हो चुका है, लेकिन अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।

इस बीच, एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक कविता साझा की। माना जा रहा है कि इस कविता के जरिए उन्होंने अपनी पार्टी के लिए 15 सीटों की मांग की है। मांझी ने लिखा,
“हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, ‘हम’ वही खुशी से खाएंगे, परिजन पे असी ना उठाएंगे।”

केंद्रीय मंत्री ने इससे पहले भी सम्मानजनक सीटों की मांग की थी। हाल ही में बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उनसे मुलाकात की थी, जिसमें सीट बंटवारे पर चर्चा की गई थी।

इससे पहले एनडीए में शामिल लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी अपने पिता रामविलास पासवान के कथनों को उद्धृत करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “पापा हमेशा कहा करते थे – जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत। जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो।”

चुनाव आयोग ने छठ पूजा के बाद बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी। इससे पहले जदयू, राजद और अन्य दलों ने चुनाव की तारीखें छठ पूजा के बाद तय करने का आग्रह किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *