Bijapur Naxal Operation : जंगल में छिपा नक्सली साजिश का जखीरा बरामद, सुरक्षाबलों ने किया नाकाम

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को विफल कर दिया है। पामेड़ क्षेत्र के FOB काउरगुट्टा जंगल में कोबरा 208 बटालियन की गश्त के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई।

जंगल में छुपाकर रखे गए थे विस्फोटक
सूत्रों के मुताबिक, माओवादियों ने ग्राम कंचाल के जंगलों में गड्ढा खोदकर यह विस्फोटक और सामान छुपा रखा था। आशंका है कि इनका इस्तेमाल किसी बड़े हमले को अंजाम देने के लिए किया जाना था। सुरक्षाबलों की सतर्कता और तेजी के चलते नक्सलियों की यह साजिश नाकाम हो गई।

बरामद सामग्री
बरामद किए गए जखीरे में शामिल हैं –

  • गन पाउडर, बीजीएल सेल और बीजीएल राउंड
  • आरडीएक्स, इलेक्ट्रिक व नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर
  • पटाखे, तीर बम (इम्प्रोवाइज्ड), इम्प्रोवाइज्ड ग्रेनेड
  • कार्डेक्स वायर, स्पूल वायर, कॉपर वायर
  • बैरल में इस्तेमाल होने वाला आयरन रॉड, आयरन कटर, आयरन चिमटा
  • बैटरी, लिथियम बैटरी, सोलर इन्वर्टर
  • रायफल बैनट, क्रिस्टल शुगर और अन्य सामग्री

साजिश हुई नाकाम
सुरक्षाबलों का मानना है कि नक्सली इस विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल सुरक्षा बलों पर हमला करने या किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन कोबरा 208 बटालियन की मुस्तैदी से यह षड्यंत्र नाकाम कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *