प्यार में अंधी मां ने रची साजिश, 5 साल की बेटी की हत्या कर पति को बताया दोषी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी से एक बेहद दिल दहला देने वाली और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। लखनऊ के चौकी खंदारी बाजार क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति को फंसाने की नीयत से अपनी ही 5 साल की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला ने खुद पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर अपने पति पर झूठा आरोप लगाया, लेकिन पुलिस जांच में साजिश की सच्चाई सामने आ गई।

झूठी कहानी रची, पुलिस को दी गलत जानकारी
महिला रोशनी खान ने पुलिस को फोन कर आरोप लगाया कि उसका पति शाहरुख खान उसकी बेटी की हत्या कर फरार हो गया है। रोशनी ने दावा किया कि पति से चल रहे विवाद के चलते उसने यह कदम उठाया। सूचना मिलते ही कैसरबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तफ्तीश शुरू की।

पुलिस जांच में खुला सच
जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ और जब गहराई से पड़ताल की गई, तो पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया। लखनऊ वेस्ट के डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रोशनी खान अपने पति से अलग होकर उदित जायसवाल नाम के युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। बीती रात जब उसका पति वहां पहुंचा, तो दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। इसी दौरान रोशनी ने पति को फंसाने की योजना बनाई और अपनी ही बेटी की निर्दयता से गला घोंटकर हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *