बिलासपुर। बिलासपुर रेल मंडल के लालखदान स्टेशन के पास एक भयानक रेल हादसा हुआ, जिसमें कोरबा पैसेंजर ट्रेन एक मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, 6 लोगों की मौत की सूचना है। घटना के बाद मौके पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

रेलवे के सूत्रों के अनुसार, टक्कर के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। हादसे में फंसे यात्रियों को निकालने और घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने का काम चल रहा है।
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है और कारणों का पता लगाया जाएगा। बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन, रेलवे सुरक्षा बल और राहत दल जुटे हुए हैं।