नई दिल्ली। संसद के आगामी बजट सत्र को लेकर संभावित कार्यक्रम सामने आ गया है। संसदीय कार्यों से जुड़ी कैबिनेट समिति द्वारा तय रूपरेखा के अनुसार, 28 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु संसद के लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति के इस अभिभाषण के साथ ही संसद के बजट सत्र का औपचारिक आगाज होगा।
सूत्रों के अनुसार, 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह के आयोजन के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं होगी। इसके बाद 30 जनवरी को सरकार द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें देश की आर्थिक स्थिति और आने वाले वित्तीय वर्ष का खाका प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं, 31 जनवरी को भी संसद की बैठक नहीं होगी।
केंद्रीय बजट 1 फरवरी, रविवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले इस बजट पर पूरे देश की निगाहें टिकी होंगी।
बजट और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा समाप्त होने के बाद संसद की कार्यवाही 13 फरवरी से स्थगित कर दी जाएगी। यह अवकाश लगभग एक महीने का रहेगा। इसके पश्चात संसद का सत्र 9 मार्च से पुनः शुरू होगा, जबकि बजट सत्र का समापन 2 अप्रैल, गुरुवार को किया जाएगा।
बजट सत्र के दौरान सरकार की आर्थिक नीतियों, विकास योजनाओं और जनहित से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है।