तेज रफ्तार का कहर, सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस पलटी, 20 से अधिक यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर

बालोद | छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से शुक्रवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया। दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के शिकारीटोला गांव के पास रात करीब 12:15 बजे यात्रियों और सीआरपीएफ जवानों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ड्यूटी पर लौट रहे थे जवान

जानकारी के अनुसार, रायपुर में छुट्टी बिताकर लौट रहे 16 सीआरपीएफ जवान पायल ट्रेवल्स की एक यात्री बस से बीजापुर के भोपालपट्टनम कैंप जा रहे थे। बस में जवानों के साथ 15 अन्य आम यात्री भी सवार थे।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी और चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण बस पलट गई। दुर्घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में 2 आम यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि एक सीआरपीएफ जवान के हाथ में गंभीर चोट आई है। गनीमत रही कि कोई मौत नहीं हुई।

चालक फरार, घायलों का इलाज जारी

हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को दल्लीराजहरा के शहीद अस्पताल सहित आसपास के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया। सभी का इलाज जारी है। बस चालक घटना के बाद फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *