खूबसूरत DSP के इश्क में कंगाल हुआ बिजनेसमैन, 2.5 करोड़ और लग्जरी कार हड़पने का आरोप

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक होटल व्यवसायी ने महिला डीएसपी कल्पना वर्मा पर रिश्तों का फायदा उठाकर करोड़ों रुपये ठगने का आरोप लगाया है। व्यापारी के अनुसार, भावनात्मक संबंधों के बहाने उनसे ढाई करोड़ रुपये, लग्जरी कार, कीमती ज्वेलरी और होटल की संपत्ति हथिया ली गई। व्यापारी ने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कर मामले की विस्तृत जांच की मांग की है।

व्यवसायी का कहना है कि पुलिस स्तर पर कार्रवाई न होने पर वह शिकायत को एसपी, आईजी और डीजीपी तक ले जाएंगे।

शिकायत में क्या कहा गया?

शिकायतकर्ता का नाम दीपक टंडन है, जो रायपुर में होटल कारोबार चलाते हैं। जबकि जिस अधिकारी पर आरोप लगाए गए हैं, वह दंतेवाड़ा में पदस्थ डीएसपी कल्पना वर्मा हैं। शिकायत के अनुसार, वर्ष 2021 में दोनों की मुलाकात हुई और परिचय आगे बढ़ता गया। कुछ ही महीनों में डीएसपी के प्रति आकर्षित कारोबारी ने महंगे उपहार देना शुरू कर दिया।

4 साल में करोड़ों खर्च करने का दावा

दीपक टंडन के अनुसार, चार साल के इस संबंध के दौरान उन्होंने लगभग ढाई करोड़ रुपये नकद दिए। इसके अलावा एक लग्जरी कार, कीमती गहने और एक होटल की मालिकाना हक़त डीएसपी के भाई के नाम ट्रांसफर कराया। व्यापारी का आरोप है कि डीएसपी शादी का दबाव बना रही थीं और उनसे पत्नी से तलाक लेने की मांग भी करती थीं।

दूरी बनाते ही शुरू हुआ विवाद

शिकायत में कहा गया है कि जब व्यापारी ने तलाक से इंकार किया, तो डीएसपी ने दूरी बनानी शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने पैसा और संपत्ति वापस मांगी। आरोप के मुताबिक, अधिकारी ने सामान लौटाने से इनकार कर उल्टा जेल भेजने की धमकी दी।

व्यवसायी ने खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए व्हाट्सएप चैट, फोटो और कुछ सीसीटीवी फुटेज भी जांच टीम को सौंपे हैं।

डीएसपी ने आरोप किए खारिज

इस मामले पर डीएसपी कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा है कि शिकायत झूठी है और वे इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी। उनका कहना है कि वह मानहानि का केस करने की तैयारी में हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।

कौन हैं कल्पना वर्मा?

कल्पना वर्मा वर्ष 2016-17 बैच की छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा की अधिकारी हैं। वह इससे पहले रायपुर में माना क्षेत्र में सीएसपी के रूप में और एटीएस में सेवाएं दे चुकी हैं। वर्तमान में दंतेवाड़ा जिले में डीएसपी पद पर कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *