भिलाई। दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में आते ही कार्यकर्ताओं एवं उनके प्रशंसकों ने उनका भव्य स्वागत किया और सर्किट हाउस में शिक्षा विभाग एवं विधि उद्योग विभाग सहित निगम व अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने केबिनेट मंत्री का स्वागत अभिनंदन किया|
इसी बीच मीडिया से मुखातिर होते हुए कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे निष्ठा और कर्तव्यनिष्ठा से पूरा करूंगा जहां तक शिक्षा की बात है तो आने वाले समय में सिर्फ शिक्षा की गुणवता पर ही फोकस रहेगा|
साथ ही लोकल फॉर ओकल में ध्यान केंद्रित कर गांवों व शहरों में विभिन्न समूहों द्वारा निर्मित सामनों एवं उत्पादों का उपयोग कर हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने का प्रयास कर लोगो को स्वरोजगार दे कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।