ओटावा/टोरंटो: कनाडा के ओंटारियो प्रांत के ब्रैम्पटन शहर में शुक्रवार की रात एक घर में लगी भीषण आग ने स्थानीय समुदाय को हिला कर रख दिया। इस हादसे में भारतीय नागरिकों समेत पांच लोगों की मौत हुई है। घटना के तुरंत बाद टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने पीड़ित परिवारों से संपर्क किया और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
स्थानीय पुलिस और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आग 19-20 नवंबर की रात लगभग सवा दो बजे मैकलॉघलिन और रिमेंबरेंस रोड इलाके के एक घर में लगी। आग इतनी तेज़ थी कि घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। बचाव दल के अनुसार, मौके पर पहुंचने पर तीन महिलाओं और एक बच्चे की मृत्यु हो चुकी थी।
इस हादसे में सबसे मार्मिक घटना एक गर्भवती महिला की थी। उसने अपनी जान बचाने के लिए घर की खिड़की से छलांग लगाई और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाई गई। डॉक्टरों ने नवजात को बचाने के लिए आपातकालीन सर्जरी की, लेकिन दुर्भाग्यवश बच्चा बच नहीं सका, जिससे मृतकों की संख्या पांच हो गई। अस्पताल में भर्ती अन्य चार लोग अभी स्थिर हैं, लेकिन कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बयान जारी कर शोक व्यक्त किया और कहा कि वे शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। यह घटना ब्रैम्पटन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लिए बहुत दुखद और सदमे वाली रही।
पुलिस और फायर विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं, जबकि स्थानीय समुदाय और दूतावास पीड़ितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने में जुटे हैं।