नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक तेज धमाके से थर्रा उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक कार में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि देखते ही देखते कार में आग भड़क उठी और पास खड़ी दो अन्य गाड़ियां भी लपटों की चपेट में आ गईं। हादसे में तीनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए, जबकि दो से तीन लोगों के घायल होने की खबर है।
धमाके से गूंजा लाल किला इलाका, मची भगदड़
यह इलाका हमेशा लोगों से भरा रहता है, खासकर शाम के वक्त जब मेट्रो स्टेशन और आसपास के बाजारों में भीड़ रहती है। अचानक हुए विस्फोट ने मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैला दी। कई लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, वहीं कुछ राहगीरों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
दमकल की पांच गाड़ियां पहुंचीं, घंटों बाद बुझी आग
घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। करीब पांच दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका, लेकिन तब तक तीनों गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी थीं।
फायर विभाग ने विस्फोट की पुष्टि की
दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर कार में विस्फोट की सूचना मिली थी। “धमाके के बाद कम से कम तीन वाहनों में आग लग गई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और विस्तृत जांच जारी है,” अधिकारी ने कहा।
CNG लीक या साजिश? जांच में जुटी टीमें
विस्फोट के कारणों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। शुरुआती जांच में संभावना जताई जा रही है कि यह धमाका कार में गैस लीक या किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ हो सकता है। हालांकि पुलिस ने किसी भी संभावित आतंकी एंगल या साजिश से इनकार नहीं किया है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर सबूत जुटा रही है, वहीं इलाके को पूरी तरह घेरकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।