भिलाई में दो भाइयों के अपहरण का मामला सुलझा1करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा मामला

दुर्ग से रिपोर्टिंग नाहीद शेख समीर

लोकतंत्र प्रहरी। छत्तीसगढ़।भिलाई. छत्तीसगढ़ दुर्ग जिला के भिलाई में दो इंजीनियर भाइयों विष्णु और शुभम शाह के अपहरण की गुत्थी देर रात तक सुलझा ली गई। दोनों इंजीनियर भाइयों को किसी ने किडनैप नहीं किया था.बल्कि उन्हें 1 करोड़ के धोखाधड़ी के मामले में यूपी पुलिस ने उठा लिया है।

पुलिस ने जब दोनों भाइयों के पिता की शिकायत पर इस मामले की जांच शुरू की तब जाकर पता चला कि कार में दोनों भाइयों को ले जाने वाले कोई और नहीं बल्कि UP पुलिस के जवान थे।यह  पूरा मामला गुरुवार की रात छावनी क्षेत्र की है यहां उस वक्त हड़कंप मच गई। जब ठेला पर अंडा रोल बेच रहे दो सगे इंजीनियर भाइयों को अचानक एक सफेद कार से आए लोग उठाकर ले गए। इस घटना से इलाके में अपहरण की सनसनी फैल गई।

जब पिता शिव शंकर शाह को इस बात की जानकारी हुई तो वे सीधे छावनी थाना पहुंचकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी।इस पर पुलिस हरकत में आई और छानबीन शुरू कर दी तब हकीकत सामने आई कि,सुल्तानपुर थाना पुलिस का दावा है कि दोनों भाइयों ने फर्जी नौकरी और वीजा के नाम पर लोगों से 1 करोड़ रुपए की ठगी की है।

एक शख्स को तो इजराइल भेजने का झांसा देकर नकली वीजा और फ्लाइट टिकट पकड़ा दिया था। यह पूरा मामला ठगी नेटवर्क का बताया जा रहा है।भिलाई पुलिस का कहना है कि,यह अपहरण का केस नहीं है।इस मामले में भिलाई की छावनी थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरप्रदेश जिला अंबेडकर नगर थाना राजे सुलतानपुर में दर्ज दो अपराध क्रमांक 184/25, 185/25 में यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके पर मौजूद परिजन को सूचना दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *