शादी से इनकार पर खुला राज, डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का केस

बालोद। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बीजापुर जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके के खिलाफ एक महिला आरक्षक ने दैहिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि डिप्टी कलेक्टर ने शादी का झांसा देकर पिछले एक साल से शारीरिक संबंध बनाए और अब शादी से इनकार कर दिया।

मामला सामने आने के बाद महिला आरक्षक ने 17 अगस्त को डौंडी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके पिता रतन लाल उइके, निवासी ग्राम अवारी (डौंडी ब्लॉक) के विरुद्ध अपराध क्रमांक 105/25 धारा 69-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता सीएएफ में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। उसने आरोप लगाया कि डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके पिछले एक साल से शादी का भरोसा देकर उसका शोषण कर रहा था। जब उसने शादी से इंकार किया तो उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक डिप्टी कलेक्टर की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *