संभागीय संयुक्त संचालक का आकस्मिक निरीक्षण: पत्थलगांव अस्पताल में अव्यवस्था उजागर, कर्मचारियों पर गिरी गाज

पत्थलगांव |  संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, सरगुजा संभाग डॉ. अनिल कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल पत्थलगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं अव्यवस्थित, साफ-सफाई लचर, और दवाओं का रखरखाव बेहद अस्त-व्यस्त पाया गया।

दवाओं के डब्बों पर न मेन्युफैक्चरिंग डेट, न एक्सपायरी डेट अंकित थी। वहीं अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के फ्लेक्स व बैनर नगण्य मात्रा में लगे मिले, जिससे योजनाओं का जनमानस में प्रचार-प्रसार प्रभावित हो रहा है।

डॉ. शुक्ला ने कहा कि अस्पताल को एनसीडी, अंधत्व निवारण, मलेरिया, टीबी, एएनसी जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्यों की दिशा में शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करनी होगी।

फोटोथेरेपी मशीन की कमी को गंभीर मानते हुए उन्होंने सीएमएचओ को नई मशीन जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं रजिस्टरों का अभाव और ब्लड स्टोरेज यूनिट की कमियों पर भी चिंता जताई। सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय कर रक्तदान शिविर आयोजित करने को कहा गया।

डायलिसिस यूनिट में पानी की समस्या पर भी संज्ञान लेते हुए जल्द समाधान के निर्देश दिए गए।

अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान नित्यानंद यादव (RHO), प्रियांश साहू (वार्ड बॉय), नीलम तिर्की (नर्सिंग सिस्टर), अनुज साहू (STS), अनुमपा टोप्पो और मनीषा तिर्की को अनुपस्थित पाए जाने पर उस दिन की अवैतनिक अनुपस्थिति दर्ज करने का आदेश दिया गया।

राजेश चौहान द्वारा एक दिन की उपस्थिति अग्रिम में दर्ज करने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।
वहीं BETO एन.पी. चौधरी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में रुचि न लेने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया।

अधिकारियों को दिए विशेष निर्देश

  • खंड कार्यक्रम प्रबंधक को अधीनस्थ संस्थाओं के नियमित निरीक्षण के निर्देश।
  • खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी को सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने को कहा गया।

डॉ. शुक्ला ने अंत में कहा कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण में पाई गई खामियों को शीघ्र दूर करने की जिम्मेदारी सभी संबंधित अधिकारियों की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *