बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बैंक ऑफ इंडिया में पदस्थ कर्मचारी अमित कोल की कार अनियंत्रित होकर शिवनाथ नदी पुल से नीचे जा गिरी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सिमगा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, अमित कोल मूलतः मध्यप्रदेश के गौरीघाट निवासी थे और बेमेतरा में कार्यरत थे। आज सुबह करीब 8 बजे वे रायपुर से जबलपुर अपने गांव की ओर जा रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी कार संतुलन खो बैठी और शिवनाथ नदी में गिर गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे।
रेस्क्यू टीम ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला, लेकिन तब तक अमित कोल की जान जा चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।